नई दिल्ली, मई 24 -- बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रधान सलाहकार मोहम्मद यूनूस के इस्तीफे की अटकलों को फिलहाल विराम मिल गया है। योजना मामलों के सलाहकार वाहीदुद्दीन महमूद ने शनिवार को ढाका में पत्रकारों से बातचीत में यह साफ किया कि न तो यूनुस और न ही किसी और सलाहकार ने इस्तीफे की बात की है। सभी अपने-अपने पदों पर कायम हैं और सरकार को दिए गए अपने कर्तव्यों का निर्वाह कर रहे हैं। बांग्लादेशी अखबार प्रोथोम आलो के मुताबिक, शनिवार को ढाका में राष्ट्रीय आर्थिक परिषद की कार्यकारी समिति की बैठक के बाद अचानक एक बंद कमरे में अंतरिम सरकार के सलाहकारों की बैठक हुई। यह बैठक पहले से तय नहीं थी और दो घंटे तक चली। इसमें यूनुस ने सभी सलाहकारों से स्थिति की समीक्षा की। बैठक के बाद बाहर निकलते हुए वाहीदुद्दीन ने कहा, "प्रधान सलाहकार हमारे साथ हैं। उन्होंने इस...