बिहारशरीफ, जून 2 -- रहुई में महीनों से अटका पड़ा है जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का काम आईडी-पासवर्ड न मिलने से पंचायत स्तर पर भी काम ठप रहुई, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय में जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का काम 19 मई से रुका हुआ है। जिससे दूर-दराज से आए लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रमाण पत्र बनवाने आए लोगों को बिना काम हुए ही लौटना पड़ रहा है। मई गांव की छोटी कुमारी और पेशौर गांव की सीमा कुमारी जैसी कई महिलाएं जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए प्रखंड कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर आईं, लेकिन उन्हें बताया गया कि अब जन्म प्रमाण पत्र पंचायत स्तर पर ही बनाए जाएंगे। इस संबंध में जब संबंधित पंचायत सचिवों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा अभी तक आईडी और पासवर्ड उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। पंचायत सचिवों का कहना ह...