बिहारशरीफ, जून 10 -- रहुई में दो चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार एक देसी कट्टा, एक मोबाइल व कटर बरामद दिन में चलाते थे टोटो, रात में बंद घरों को बनाते थे निशाना रहुई, एक संवाददाता। स्थानीय थाने की पुलिस ने गोबरिया मोड़ के पास से दो चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोरों की पहचान रहुई बाजार निवासी पिंटू कुमार उर्फ फकीरा यादव व पटना जिला के दीदारगंज निवासी सन्नी कुमार के रूप में की गई है। चोरों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक मोबाइल और एक कटर बरामद किया है। थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया कि आये दिन इलाके में बंद पड़े घरों में चोरी की सूचनाएं मिलत रही थीं। गुप्त सूचना के आधार पर चोरी करने जा रहे दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि दोनों चोर दिन में टोटो चलाते थे और बंद पड़े घरों को रेकी करते थे। जबकि, रात में बंद घरो...