बिहारशरीफ, जनवरी 9 -- फोटो: आलू पिकअप: रहुई में शुक्रवार को डिवाइडर से टकराकर पलटी हुई पिकअप वैन। रहुई, निज संवाददाता। नगर पंचायत कार्यालय के समीप तेज रफ्तार आलू लदी पिकअप वैन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। गाड़ी बिहारशरीफ से बाढ़ जा रही थी। हादसे में सड़क पर आलू बिखर गया। इससे कुछ देर आवागमन बाधित रहा। गनीमत रही कि चालक और उपचालक सुरक्षित बच गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन को कब्जे में लिया और रास्ता साफ कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...