बिहारशरीफ, जनवरी 11 -- रहुई में खुरहा बीमारी की चपेट में कई मवेशी, चिंता में पालक रहुई, एक संवाददाता। रहुई नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक और चार में खुराह बीमारी से दर्जनों मवेशी बीमार हो गए हैं। इतना ही नहीं पालकों का कहना है कि अबतक दो मवेशियों की मौत भी हो चुकी है। पशुपालकों का कहना है कि बीमार मवेशियों का इलाज सरकारी पशु अस्पताल के चिकित्सक से कराया गया है। लेकिन, स्थिति में कोई खास सुधार नहीं हुआ। पशुपालकों में मदन मोहन प्रसाद, प्यारे लाल, कृष्ण साव, जवाहर साव, नरेश प्रसाद, रेंगेश बिंद व अन्य ने बताया कि खुराह बीमारी की सूचना प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी को दी गई थी। लेकिन, बीमारी का संक्रमण रुक नहीं सका। पशुपालकों ने पशुपालन विभाग से मांग की है कि क्षेत्र में जल्द से जल्द व्यापक टीकाकरण अभियान चलाया जाए। ताकि, बीमारी को फैलने से रोका ...