बिहारशरीफ, जून 4 -- रहुई में कई जगह बिजली के तार पर गिरा पेड़, बिजली बाधित कुतूबपुरा में गली में गिरी दीवार व कई घरों के उड़े करकट गैबी गांव में नल-जल योजना की पानी टंकी गिरकर हुई ध्वस्त फोटो : रहुई आंधी 01 : रहुई-बिहारशरीफ रोड में रहुई पावर हाउस के पास सड़क पर बिजली के तार पर गिरा पेड़। रहुई आंधी 02 : रहुई नगर पंचायत के बार्ड नंबर 10 में आंधी से ध्वस्त नलजल का पानी टंकी रहुई आंधी 03 : रहुई प्रखंड के कुतूबपुरा गांव में दीवार गिरने की सूचना पर पहुंची पुलिस। रहुई, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को दोपहर में आयी आंधी व बारिश ने कई घरों के करकट उड़ा लिये। रहुई उप-बिद्युत केन्द्र के पास रहुई-बिहारशरीफ मार्ग पर बिजली के तार पर ही पेड़ गिर गया। इसी तरह, मिर्जापुर के पास, उतरनावां मोड़ के पास सड़क पर ही वृक्ष गिरने से वाहन चालकों को परे...