बिहारशरीफ, फरवरी 15 -- रहुई प्रखंड व अंचल कार्यालोंय के आगे से नहीं हटा अतिक्रमण एसडीओ ने बीडीओ को जमकर लगायी फटकार फोटो : रहुई एसडीओ : रहुई प्रखंड कार्यालय के पास अतिक्रमण का जायजा लेते एसडीओ काजले वैभव नितिन व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। रहुई प्रखंड व अंचल कार्यालयों के पास अतिक्रमण नहीं हटाने पर एसडीओ काजले वैभव नितिन ने शनिवार को बीडीओ धर्मराज कुमार को फटकार लगायी। एसडीओ कई बार बीडीओ को अतिक्रमण हटाने का आदेश दे चुके हैं। लेकिन, बीडीओ आदेश मानने को तैयार ही नहीं हैं। एसडीओ ने रहुई प्रखंड परिसर के बाद रहुई बाजार का भी जायजा लिया। सड़क किनारे ठेला, गुमटी व अस्थायी दुकानों को यथाशीघ्र हटाने का आदेश दिया। जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को लेकर रहुई बाजार से सोहसराय हॉल्ट तक अतिक्रमण हटाने का प्रया...