बिहारशरीफ, जून 28 -- चहक प्रशिक्षण : रहुई प्रखंड में 102, तो थरथरी में 67 स्कूलों के नामित शिक्षक हुए प्रशिक्षित पहली कक्षा के बच्चों को खेल-खेल में करायी जाएगी पढ़ाई-लिखाई बच्चों को रोचक तरीके की कहानी सुनाकर शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ेगे शिक्षक फोटो : थरथरी ट्रेनिंग : थरथरी प्रखंड संसाधन केन्द्र में शनिवार को चहक कार्यक्रम का प्रशिक्षण प्राप्त करतीं शिक्षिकाएं व अन्य। बिहारशरीफ/थरथरी, हिन्दुस्तान संवाददाता। रहुई व थरथरी प्रखंड संसाधन केन्द्रों में शनिवार को पहली कक्षा के नामित शिक्षकों को चहक कार्यक्रम का प्रशिक्षण दिया गया। रहुई प्रखंड के 102 तो थरथरी प्रखंड के 67 प्रारंभिक विद्यालयों के नामित शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षित किया गया। बच्चों को मनोरंजक कहानी के माध्यम से खेल-खेल में पढ़ाई कराकर शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़न...