बिहारशरीफ, जून 14 -- रहुई, निज संवाददाता। स्थानीय प्रखंड कार्यालय के समीप शनिवार को युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसकी पहचान जगनंदनपुर निवासी रामजतन यादव के 24 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष कुणाल कुमार सिंह ने बताया कि युवक बाइक लगाकर प्रखंड कार्यालय के पास स्थित मैदान में सोया हुआ था। शाम के समय मैदान में खेलने गए बच्चों ने जब युवक को अचेतावस्था में देखा तो इसकी सूचना स्थानीय लोगों के माध्यम से परिजनों को दी गई। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...