बिहारशरीफ, सितम्बर 15 -- रहुई नगर पंचायत के सफाई कर्मियों ने काम किया ठप अप्रैल से बढ़ा हुआ मानदेय और सफाई सामग्री नहीं मिलने से हैं नाराज बाजार और गलियों में पसरी गंदगी, लोग हो रहे परेशान फोटो: रहुई सफाई कर्मी: रहुई नगर पंचायत कार्यालय के बाहर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हड़ताली सफाई कर्मी। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। रहुई नगर पंचायत में सोमवार से सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई है। नियमित मानदेय नहीं मिलने और अप्रैल महीने से बढ़े हुए वेतन का भुगतान न होने से नाराज सफाई कर्मियों ने काम बंद कर दिया है। इस हड़ताल के कारण बाजार और गलियों में कचरे का अंबार लगना शुरू हो गया है। जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। क्या हैं कर्मियों की मांगें: प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मी गनौरी रविदास, अखिलेश कुमार बैठा, संजू पासवान, सोनिया देवी और अन्य...