बिहारशरीफ, नवम्बर 10 -- स्थानीय लोगों ने अधिकारियों से लगायी कुंआ उड़ाही कराने की गुहार फोटो : रहुई वार्ड : रहुई नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 में बदहाल अवस्था में पुराना कुआं। बिहारशरीफ,हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर पंचायत के वार्ड नंबर पांच का मीठी कुआं कई वर्षों से बदहाल है। वर्तमान में कुंआ में पानी भरा हुआ है। लेकिन, गंदगी की वजह से इसका इस्तेमाल नहीं हो रहा है। ग्रामीण अविनाश कुमार, दिलीप कुमार, भूषण कुमार व अन्य ने बताया कि कुआं की स्थिति बदहाल रहने से शादी-विवाह, छठ पूजा व अन्य धार्मिक कार्य में लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। जबकि, शहर के कई मोहल्ले के लोग शादी-विवाह में इसी कुंआ पर वैवाहिक रीति-रिवाज करने आते है। छठ पूजा में भी इसी के पानी का इस्तेमाल करते हैं। कभी गुलजार रहने वाला कुंआ आज अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। कुंआ की...