बिहारशरीफ, जून 24 -- रहुई नगर पंचायत का बाजार नरक में हुआ तब्दील स्वर्ग बाजार की सड़क की होनी पीसीसी ढलाई पुराना ढलाई तोड़ने में नलजल का पाइप हो गया क्षतिग्रस्त पीने की पानी को बाजार बासियों में मचा हुआ हैं हाहाकार फोटो : रहुई मॉकेट : रहुई नगर पंचायत का स्वर्ग बाजार की टूटी सड़क। रहुई, निज प्रतिनिधि। स्थानीय नगर पंचायत के स्वर्ग बाजार की सड़कों की पीसीसी ढलाई करायी जानी है। आठ दिन पहले पुराने ढलाई को तोड़ा गया है। ताकि, पीसीसी ढलाई कार्य करायी जा सके। लेकिन, सड़क तोड़ने के दौरान कई जगहों पर नल जल का पाइप क्षतिग्रस्त हो गया। इससे बाजार वासियों में पीने की पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। सड़क निर्माण अधूरा रहने की वजह से वर्षा पड़ने पर सड़क पर जलजमाव के साथ कीचड़ में बाजार तब्दील हो जाता है। शहरवासी नागो यादव, संजय साव, अजय साव, दिलीप रजक, ...