बिहारशरीफ, सितम्बर 5 -- रहुई डेंटल कॉलेज : 71 बिन्दुओं पर डीसीआई ने दर्शायीं कमियां कॉलेज व अस्पताल में स्वीकृत 135 पदों के विरुद्ध तैनात हैं महज 16 बिना जीएनएम के चल रहा अस्पताल, हो रहा दांतों का इलाज तीसरे वर्ष में नामांकन पर डीसीआई ने लगायी रोक, तो हरकत में आया विभाग फोटो : रहुई डेंटल कॉलेज। बिहारशरीफ, कार्यालय संवाददाता। राजकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय पैठना-भागनबिगहा-रहुई में तीसरे वर्ष के बीडीएस (बैचलर इन डेंटल सर्जरी) में नामांकन पर रोक की अनुशंसा की गयी है। डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (डीसीआई) की उच्चस्तरीय टीम ने दो दफा के भौतिक सत्यापन के बाद यह रिपोर्ट दी है। टीम के सदस्यों ने 71 बिन्दुओं पर कमियां दर्शायी हैं। इस तरह, फिलहाल कॉलेज में बीडीएस पाठ्यक्रम पर 100 अभ्यर्थियों के नामांकन पर ग्रहण लग गया है। हालांकि, डीसीआई की रिपोर्ट आने...