बिहारशरीफ, जून 14 -- रहुई, एक संवाददाता। प्रखंड के भंडारी गाँव स्थित राधा कृष्ण मंदिर में 24 घंटे के अखंड कीर्तन हुआ। इसके पूर्व 151 महिलाओं के द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इससे पूरे गांव में भक्तिमय माहौल बन गया। महंत किशोरी दास महाराज ने बताया कि यह आयोजन हर साल की तरह इस बार भी पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ किया जा रहा है। कलश यात्रा राधा कृष्ण मंदिर के तालाब से शुरू हुई। जहाँ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पंडितों द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना के बाद कलशों में जल भरा गया। मौके पर साधु यादव, विजेंद्र प्रसाद, राजन यादव, जुगनु यादव, भूनु यादव आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...