बिहारशरीफ, मई 27 -- रहुई, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के दो गांवों में सोमवार की रात चोरों ने वाहनों से बैट्री चुरा ली। सुल्तानपुर गांव निवासी ट्रैक्टर मालिक अभय कुमार ने बताया कि गांव के पास ही गाड़ी खड़ी थी। रात को किसी ने बैट्री चुरा ली। 8 से 10 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। धर्मसिंह बिगहा गांव के रविवार ने बताया कि उन्होंने घर के पास ई-रिक्शा लगा दिया था। रात को चोरों ने रिक्शा से 4 बैट्री चुरा ली। इससे 45 हजार रुपये की क्षति हुई है। थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...