बिहारशरीफ, मई 5 -- रहुई के अजय ने राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में जीता रजत पदक रांची के खेलगांव में हुई सिकोकई ऑल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप फोटो: कराटे: रांची के खेलगाँव में मैच जितने के बाद रहुई के हरीपुर गांव के अजय कुमार पासवान। रहुई, एक संवाददाता। रांची के खेलगांव में तीन और चार मई को आयोजित सेकेंड सिकोकई ऑल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप 2025 में जिले के रहुई प्रखंड के हरीपुर गांव के अजय कुमार पासवान ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उन्होंने सीनियर मेल 50 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीतकर क्षेत्र को गौरवान्वित किया। उन्होंने अपनी इस सफलता परगुरु सिहान साधन चंद्र लोहार को श्रेय दिया। उनके मार्गदर्शन और प्रशिक्षण को उन्होंने अपनी उपलब्धि का आधार बताया। प्रतियोगिता में देश भर के कराटे खिलाड़ियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली, लेकिन अजय ...