बिहारशरीफ, जुलाई 11 -- रहुई नगर पंचायत की बोर्ड की बैठक में लिए गये कई अहम निर्णय रहुई की गलियों में प्रकाश व कचरा प्रबंधन की होगी व्यवस्था फोटो : रहुई नगर मीटिंग : रहुई नगर पंचायत कार्यालय में गुरुवार को सामान्य बोर्ड की बैठक में शामिल मुख्य पार्षद रिंकी कुमारी व अन्य। रहुई, निज संवाददाता। स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय में गुरुवार को मुख्य पार्षद रिंकी कुमारी की अध्यक्षता में सामान्य बोर्ड की बैठक की गयी। इसमें शहर की स्वच्छता, पेयजल संकट दूर करने, आगामी वित्तीय वर्ष की बजट निर्धारण करने, सैरातों की बंदोबस्ती की राशि कम कर टेंडर निकालने, सार्वजनिक की उड़ाही करने व अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की गयी। वार्ड पार्षदों ने पानी की संकट का मुद्दा उठाया। शहरों में स्ट्रीट लाइट लगाने की चर्चा की गयी। कार्यपालक पदाधिकारी सानंद सुन्दरम ने बताया कि शहर क...