बिहारशरीफ, मई 30 -- रहुई कस्तूरबा स्कूल में लाखों का सामान बन गया कचरा सहायक अभियंता की जांच में हुआ इसका खुलासा देखरेख के अभाव में कई सामान हुए बर्बाद अप्रैल 2022 को विद्यालय के जर्जर घोषित होने पर कराया गया था खाली प्रखंड के डाटा संग्रहण केन्द्र में रखा जा रहा छात्राओं को फोटो : खिरौना जांच : रहुई प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के जर्जर भवन में जांच करते शिक्षा विभाग के सहायक अभियंता सुनील कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। रहुई प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के जर्जर भवन की अधिकारियों ने गुरुवार को गहन जांच की। शिक्षा विभाग के सहायक अभियंता सुनील कुमार की जांच में कई चौंकाने वाली बातें सामने आयी हैं। स्कूल में रखा लाखों रुपये का सामान कचरा में तब्दील हो गया है। दर्जनों लोहे की चौकी, कुर्सियां, एक कड़ाहा,...