बिहारशरीफ, जुलाई 21 -- फोटो: रहुई विद्युत: रहुई विद्युत उपकेंद्र में नया 10 एमवीए पावर ट्रांसफार्मर चालू होने के बाद निरीक्षण करते अभियंता। रहुई, निज संवाददाता। रहुई विद्युत उपकेंद्र में 10 एमवीए क्षमता का नया पावर ट्रांसफार्मर सफलतापूर्वक चालू कर दिया गया है। इस ट्रांसफार्मर के शुरू होने से इलाके के उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली आपूर्ति मिलने लगी है। विशेषकर उत्तरनावाँ फीडर और कृषि पटवन कार्यों में किसानों को बड़ी राहत मिली है। कनीय विद्युत अभियंता अंकुल श्रीवास्तव ने बताया कि नए ट्रांसफार्मर से रहुई प्रखंड के इतासंग, भदवाँ, पेशौर, उत्तरनावाँ, हवनपुरा, बरांदी, सोसंदी, सोनसा और नगर पंचायत रहुई के उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा। पहले पुराने ट्रांसफार्मर पर लोड बढ़ने से बिजली आपूर्ति में दिक्कत आ रही थी। अब 10 एमवीए की नई क्षमता मिलने से औसतन 22...