बिहारशरीफ, अप्रैल 17 -- रहुई, निज संवाददाता। नगर पंचायत ने भीषण गर्मी से राहत देने के लिए आठ प्रमुख स्थानों पर प्याऊ लगाने का निर्णय लिया है। कार्यपालक पदाधिकारी सुंदरम सानंद ने बताया कि गैबी, ब्लॉक मोड़, पेट्रोल पंप, बस स्टैंड, बजरंगी मोड़, तीन मुहानीपर, मंदिलपुर और एसएच-78 हाईवे मुख्य मार्ग पर प्याऊ लगाए जाएंगे। इसका उद्देश्य राहगीरों, यात्रियों और स्थानीय लोगों को गर्मी में शीतल पेयजल उपलब्ध कराकर प्यास से राहत दिलाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...