मधुबनी, अक्टूबर 8 -- झंझारपुर/मधेपुर, निप्र/निसं। मधेपुर प्रखंड के रहुआ-संग्राम गांव स्थित ख्यातिप्राप्त पारसमणिधाम में गुरुवार 9 अक्टूबर से नौ दिवसीय महारुद्र यज्ञ एवं शिव महापुराण कथा की शुरुआत होगी। इस आध्यात्मिक व धार्मिक आयोजन के अप्रतिम अवसर पर बुधवार को विहंगम कलश शोभायात्रा निकाली गई। इस आकर्षक कलश शोभायात्रा में रहुआ-संग्राम सहित आसपास के गांवों के 751 कुंवारी कन्याएं व नवयुवती शामिल हुई। जबकि संग-संग सैकड़ों श्रद्धालु भक्तगण चल रहे थे। पारसमणि स्थान परिसर स्थित पोखरा में महारुद्र यज्ञ के मुख्य यजमान पंडित जीवेश्वर मिश्र उर्फ अभयानंद नाथ जी महाराज एवं पंडित रतन कुमार झा ने वैदिक विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की। इसके बाद कलश में पवित्र जल भरा गया। कलश शोभायात्रा पारसमणि स्थान से निकली। फिर शोभायात्रा का परिभ्रमण पूर्णब्रह्म स्थान ...