पूर्णिया, दिसम्बर 6 -- हरदा, एक संवाददाता।उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय रहुआ पश्चिम से पासवान टोला एवं मदरसा टोला तक सड़क निर्माण की मांग जोर पकड़ने लगी है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय से पासवान टोला होते हुए मदरसा तक जाने वाला वाटर कोर्स पिछले तीन दशकों से पूरी तरह मृत पड़ा है। ग्रामीणों के अनुसार इस मृत वाटर कोर्स की जमीन में दर्जनों किसानों ने अपने खेतों को मिला लिया है, जिससे रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। इसका सबसे ज्यादा असर छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों की आवाजाही पर पड़ रहा है। बारिश के समय हालात और भी खराब हो जाते हैं, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से मृत वाटर कोर्स पर पक्की सड़क निर्माण की मांग की है। लोगों का कहना है कि यदि इस मार्ग पर सड़क बन जाती...