लखनऊ, जुलाई 12 -- रहीम नगर इलाके में चिकनपॉक्स के दो नए मरीज मिले हैं। वहीं, कुछ लोगों को बुखार की शिकायत भी मिली है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एसीएमओ की अगुवाई में इलाके में पहुंचकर मरीजों का हालचाल जाना। दवाओं का वितरण किया। साफ सफाई का जायजा लिया। वहीं, स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि चिकनपॉक्स का कोई नया मरीज नहीं मिला है। रहीम नगर इलाके में चार दिन से चिकनपॉक्स फैला हुआ है। शनिवार को दो नए मरीज विकास (18) और अंशिका (17) मिले हैं। शनिवार को एसीएमओ और जिला टीकाकरण ऑफीसर डॉ. अमिताभ श्रीवास्तव की अगुवाई में महानगर पीएचसी की प्रभारी डॉ. मारिया व दूसरे कर्मचारी इलाके में पहुंचे। टीम ने पाया कि अंशिका के शरीर पर दाने मिले, उसे बुखार भी था। उसके भाई देशराज को दाने और बुखार नहीं था। ऐसे ही सागर और शिवानी के शरीर पर दाने न मिलने और बुखार होने की...