लखनऊ, फरवरी 20 -- रहीमाबाद, संवाददाता। हरदोई-लखनऊ हाईवे पर गढ़ी जिन्दौर गांव के पास सड़क किनारे लगा सूखा पेड़ मंगलवार रात गिर गया। जिस कारण रातभर में करीब आधा दर्जन वाहन पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गए। जिसमें पांच लोग घायल हो गए। ग्रामीणों द्वारा पुलिस से शिकायत के बाद बुधवार को पेड़ काटकर सड़क से हटाया गया। हरदोई लखनऊ रोड पर मंगलवार रात सूखा पेड़ गिर गया। जिससे पास से गुजरे बिजली के तार भी टूट कर गिर गए। इस कारण रात में अंधेरे के कारण करीब आधा दर्जन बाइक और कार सवार पेड़ से टकरा गए। जिसमें पांच लोग घायल हो गए। बुधवार को ग्रामीणों की मदद से पेड़ को काटकर हटाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...