लखनऊ, नवम्बर 14 -- रहीमाबाद, संवादददाता। रहीमाबाद में बेता नदी में शुक्रवार सुबह हजारों मरी मछलियां पानी के ऊपर उतराती नजर आईं। यह देख ग्रामीण परेशान हो गए। ग्रामीणों का आरोप है कि संडीला की ओर से बेता नदी में बहाये जा रहे फैक्ट्रियों के प्रदूषित पानी के कारण मछलियां मरी हैं। तरौना गांव के ग्रामीणों ने बताया कि बेता नाले में संडीला की तरफ से पानी आता है। आरोप है कि संडीला की फैक्ट्रियों से निकला गंदा प्रदूषित पानी बेता नाले में डाला जाता है। इसी कारण से मछलियों और पानी में रहने वाले अन्य जीवों की मौत हुई है। पिछले वर्ष भी पानी प्रदूषित होने से मछलियों की मौत हुई थी। ग्रामीण डरे हैं कि वह नाले के किनारे जानवर चराने आते हैं। उन्होंने आशंका जतायी कि पानी पीकर कहीं उनके जानवरों की भी मौत न हो जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...