लखनऊ, जुलाई 12 -- रहीमाबाद, संवाददाता। रहीमाबाद उपकेंद्र के अंतर्गत तरौना गांव में शनिवार सुबह घर के सामने बिजली के खंभे से जुड़े केबल को बांस से हिलाकर सही कर रहा युवक करंट की चपेट में आ गया। परिजनों ने उपकेंद्र पर फोनकर बिजली बंद कराई चाही, लेकिन कर्मचारियों ने फोन नहीं उठाया। ग्रामीण युवक को सीएचसी मलिहाबाद लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। रहीमाबाद के तरौना गांव निवासी (25) अंकित कुमार के परिजनों ने बताया कि घर में तीन दिन से बिजली की आवाजाही थी। इसकी शिकायत उपकेन्द्र पर की गई, लेकिन कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। इसके बाद शनिवार सुबह अंकित बिजली के तारों को बांस से हिलाने लगा। अचानक बांस में करंट आने से अंकित चिपक गया। इसके बाद परिजनों ने तुरंत युवक को सीएचसी मलिहाबाद लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित ...