लखनऊ, सितम्बर 14 -- रहीमाबाद उपकेंद्र की अंडरग्राउंड केबल में रविवार दोपहर तीन बजे आग लग गई। इससे जिन्दौर, कैथूलिया, बाकीनगर, दौलतपुर, भटपुरवा, रामनगर, लालूहार, ससपन, गढ़ी, रानीखेड़ा, लालता खेड़ा, गदिया खेड़ा, मवई कला, फतेहपुर, सरईया, तिलक खेड़ा, महबूबखेड़ा सहित 150 गांवों की बिजली सप्लाई ठप हो गई। बिजली कर्मियों ने मरम्मत करके पांच बजे सप्लाई चालू कराई। तब तक उमस भरी गर्मी से ग्रामीण बेहाल रहे। वहीं रहमानखेड़ा उपकेंद्र रविवार तीन बजे ठप हो गया। इससे दो घंटे बिजली गुल रही। मोहनलालगंज उपकेंद्र सुबह 11 बजे ब्रेकडाउन हो गया। इससे एक घंटे बिजली बंद रही। फैजुल्लागंज में हाईटेंशन लाइन पर पेड़ गिर गया। इससे बड़े इलाके की बिजली बंद हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...