बिजनौर, सितम्बर 29 -- बिजनौर। शहर कोतवाली के गांव रहीमपुर में चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाकर लाखों रुपये के गहने, नकदी और कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। शहर कोतवाली के गांव रहीमपुर निवासी रियाज पुत्र अजीज अपने परिवार सहित कश्मीर में रहकर रंगाई-पुताई का काम करता है। उसका पैतृक मकान गांव में ही है, जो बंद पड़ा हुआ था। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने शनिवार की रात मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ा और घर में घुस गए। अंदर जाकर उन्होंने अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे गहने, नकदी और अन्य सामान चोरी कर लिया। रियाज के भाई ने बताया कि उन्हें चोरी की भनक तक नहीं लगी। रात में गर्मी अधिक होने के कारण कूलर चल रहा था और उसकी तेज आवाज में किसी को घर में घुसे चोरों का आभास तक नहीं हुआ। सुबह जब ताले टूटे और सामान बिखरा मिला...