खगडि़या, सितम्बर 27 -- खगड़िया । नगर संवाददाता सदर प्रखंड के रहीमपुर दक्षिणी पंचायत के मथार, बरखंडी टोल आदि गांव में गंगा के भीषण कटाव व लोगों को हो रही परेशानी से जिप सदस्य प्रियदर्शना सिंह ने डीएम नवीन कुमार को अवगत कराया है। जिप सदस्य प्रियदर्शना सिंह ने बताया कि इन क्षेत्र में गंगा से हो रहे कटाव के कारण लोग पूरी तरह से भयभीत हैं। कटाव से निजात के लिए कटाव निरोधी कार्य जल्द से जल्द शुरु हो। इसकी मांग उन्होंने डीएम को सौंपे ज्ञापन में की। इसके साथ ही सदर प्रखंड प्रखंड के रहीमपुर दक्षिणी, रहीमपुर उत्तरी व रहीमपुर मध्य पंचायत में बिजली की समस्याओं से भी अवगत कराया। वहीं कहा कि स्थानीय लोगों ने शिकायत किया है कि बिजली की समस्या से जब विभाग के कार्यपालक अभियंता फोन किया जाता है तो वे फोन नहीं उठाते हैं । इधर जिप सदस्य ने बताया कि डीएम ने आश...