खगडि़या, अगस्त 10 -- खगड़िया। नगर संवाददाता सदर प्रखंड के रहीमपुर में बाढ़ प्रभावित परिवारों ने शनिवार को एनएच 31 जाम कर दिया। इस दौरान बाढ़ प्रभावित परिवारों की मांग थी कि उनलोगों को गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के बाद से किसी भी प्रकार की सरकारी स्तर पर कोई सुविधा नहीं दी जा रही है। जिसके कारण वे लोग पूरी तरह से परेशान थे। इधर शनिवार को लगभग दो घंटे से अधिक देर तक एनएच 31 के जाम किए जाने के कारण लोगों को आवाजाही में काफी पेरशानी का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। खासकर रक्षाबंधन के दिन होने के कारण लोग अपने गंत्वय की ओर जा रहे थे लेकिन जाम में फंसने के कारण पैदल भी चलने को विवश थे। बताया जा रहा है कि दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। हालांकि स्थानीय पुलिस व अधिकारियों द्वारा प...