मधुबनी, जुलाई 20 -- रहिका,निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के बसौली से खपरपुरा जाने वाली एनएच 527 बी सड़क में शुक्रवार की देर रात एक ट्रक अनियंत्रित ट्रक ने आगे चल रहे बाइक में जोरदार टक्कर मारा जिससे बाइक चालक ट्रक की चपेट में आ गया। उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई। बाइक पर पीछे सवार को भी चोटे आयी है, उसे निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। ट्रक चालक घटना स्थल पर ट्रक छोड़ फरार हो गया। सड़क दुघर्टना के बारे में थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि सुगौना गांव निवासी रामनाथ यादव(25 वर्ष) घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। मृतक के चाचा राम उदगार यादव भी बाइक पर सवार थे। उन्हें चोटे आयी है। एनएच 527 बी से खपरपुरा जाने वाली सड़क में दुर्घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस एवं परिजनों को दिया। पुलिस ने सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच कर दुर्घटना का जायज...