मधुबनी, नवम्बर 28 -- मधुबनी,एक संवाददाता। भारती मंडन महाविद्यालय, रहिका, मधुबनी के वाणिज्य विभाग द्वारा सी.बी.सी.एस. प्रणाली के अंतर्गत बी. कॉम. चतुर्थ सेमेस्टर (सत्र: 2023-2027) की आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा, 2025 के तहत विषय-प्रस्तुति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एवं अध्यक्षता महाविद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. आरती प्रसाद द्वारा किया गया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रधानाचार्या डॉ. आरती प्रसाद ने कहा कि "विषय-प्रस्तुति विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और अभिव्यक्ति-क्षमता विकसित करने का एक उत्कृष्ट माध्यम है। वाणिज्य संकाय के विद्यार्थी जिस गंभीरता और परिश्रम से अपनी प्रस्तुतियां दिए, वह महाविद्यालय की अकादमिक उत्कृष्टता को प्रमाणित करता है। उन्होंने विद्यार्थियों को निरंतर सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ने के लिए प्र...