मधुबनी, नवम्बर 26 -- मधेपुर,निज संवाददाता। मधेपुर थाने के भीठ-भगवानपुर पंचायत के रहिका टोला वार्ड तीन स्थित कमला पूर्वी तटबंध पर बुधवार दोपहर अज्ञात बाइक सवार के धक्के से ढाई वर्षीय मासूम बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी बालक भीठ-भगवानपुर के रहिका टोला वार्ड तीन के रामनंदन महतो का नाती हिमांशु कुमार बताया गया है। मासूम बालक को ठोकर मारने के बाद अज्ञात बाइक सवार फरार हो गया। परिजनों ने जख्मी मासूम हिमांशु कुमार को मधेपुर पीएचसी सह रेफर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉ सालेहा खानम ने बालक का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया। रहिका टोला के ही निवासी समाजसेवी राम दुलार महतो ने बताया कि दरभंगा डीएमसीएच से भी जख्मी बालक को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, बालक हिमां...