आगरा, अगस्त 5 -- पहाड़ों व मैदानी क्षेत्रों में हो रही बारिश के बाद बिजनौर बैराज पर गंगा मंगलवार की दोपहर खतरे के निशान के ऊपर बहने लगी है। हरिद्वार व बिजनौर बैराज पर पानी का दबाव बढ़ने के कारण गंगा में पानी का डिस्चार्ज लगातार बढ़ रहा है। बिजनौर बैराज से गंगा में दो लाख 33 हजार 644 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद 46 घंटे बाद जिले में मध्यम बाढ़ के हालात होंगे। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता, अवर अभियंता को तटबंधों की सुरक्षा व नदी के जलस्तर की सतत निगरानी के लिए कहा है। गंगा में बाढ़ के हालात की जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को दी है। मंगलवार की दोपहर बाद बिजनौर बैराज से जैसे ही मध्यम बाढ़ का पानी लगातार छोड़ा गया तो सिंचाई इंजीनियर हरकत में आ गए हैं। गंगा के तटबंध व गंगा किनारे बसे गांवों के ग्रामीणों को नदी से दूर रहने की सलाह दी गई है।...