रामगढ़, नवम्बर 28 -- केदला, निज प्रतिनिधि। रहावन ओपी में नव पदस्थापित ओपी प्रभारी पिंटू महथा का गुरुवार को झामुमो कार्यकर्ता और पचमो पंचायत के ग्रामीणों ने शॉल ओढ़ाकर और बुके देकर स्वागत किया। मौके पर ओपी प्रभारी महथा ने कहा की पुलिस पब्लिक रिलेशनशिप को और बेहतर बनाया जाएगा। स्थानीय लोगों के सहयोग से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल करेंगे एवं विकास की योजनाओं में परस्पर सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति बिना डर, भय और संकोच के मेरे पास अपनी समस्या को लेकर आ सकते हैं। कानून के दायरे में रहकर जो भी मदत होगा करेंगे। मौके पर पचमो पंचायत के मुखिया राजेश रजवार, राज कुमार साव, जीवन रजवार, ईश्वर दयाल, पप्पू साव, धनेश्वर रंजन, संतोष कुमार महतो, धनेश्वर दास, नारायण महतो, हुलास महतो, प्रेमलाल महतो, भोलानाथ महतो, प्रफुल्ल कुमार बादल, घनश्य...