हमीरपुर, नवम्बर 22 -- हमीरपुर, संवाददाता। थाना जरिया के बौखर गांव में दो माह पूर्व डिप्टी जेलर की चाची शीलारानी उर्फ ललिता की हत्या और बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे में हत्या करके फेंकी गई युवती के मामले की गुत्थी सुलझाने में नाकाम रहे थानाध्यक्ष जरिया को एसपी ने हटा दिया है। अब उन्हें चिकासी थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दो और निरीक्षकों को इधर से उधर किया गया है। एसपी डॉ.दीक्षा शर्मा ने शनिवार को दो निरीक्षक व दो थानाध्यक्षों को इधर से उधर किया है। अभी तक अपराध शाखा में रहे निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह को मझगवां का प्रभारी निरीक्षक पद पर तैनात किया है। जबकि मझगवां में रहे निरीक्षक दिनेश पांडेय अब थाना जरिया के प्रभारी निरीक्षक होंगे। यहां तैनात रहे उपनिरीक्षक मयंक चंदेल को थानाध्यक्ष चिकासी के पद पर भेजा गया है। जबकि पुलिस लाइन्स से उपनिरीक्षक...