रांची, अक्टूबर 13 -- रांची, वरीय संवाददाता। नाट्य संस्था मैट्रिक्स और सांस्कृतिक कार्य निदेशालय की ओर से रविवार की शाम ऑड्रे हाउस के ओपन थिएटर में अंकिता करकेट्टा द्वारा लिखित और अभिराज कुमार द्वारा निर्देशित नाटक 'शृगाल' का मंचन किया गया। लाइव बारिश, हॉरर कहानी और दूसरी मंजिल का सेट नाटक को रोमांचक बनाता रहा। नाटक की कहानी वर्ष 1947 के समय में शुरू होती है, जब भारत स्वतंत्रता की ओर बढ़ रहा था। मुख्य पात्र विनायक (शिवांग चौबे) अपने परिवार के साथ एक छोटे से गांव में रहता है। विनायक के दादा उसे अमीर बनने का सपना दिखाते हैं। पंत उसे गांव में एक 'सोने की देवी' के बारे में बताते हैं, जो बहुत खतरनाक है, लेकिन अगर उसे प्रसन्न किया जाए, तो वह अमीरी और सुख दे सकती है। नाटक में कई ट्विस्ट और टर्न थे, जो दर्शकों का रहस्य और रोमांच से भरपूर मनोरंजन क...