बस्ती, अप्रैल 30 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के लालगंज थानाक्षेत्र के गहरवार जोत में एक युवक ने अज्ञात कारणों से विषाक्त पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन मेडिकल कॉलेज बस्ती ले गए। यहां से बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि गहरवार जोत निवासी रामनवल (40) पुत्र स्व. रामचेत चौधरी ने सोमवार की शाम रहस्यमय हाल में किसी विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। उस वक्त परिवार का कोई सदस्य घर पर मौजूद नहीं था। गांव वालों की मदद से युवक को मेडिकल कॉलेज बस्ती ले जाया गया। चिकित्सक ने मरीज की हालत को नाजुक देखते हुए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान मंगलवार की देर रात करीब 11 बजे रामनवल की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया। रामनवल की चार बेटियां व एक ...