देवघर, अप्रैल 11 -- जसीडीह,प्रतिनिधि। जसीडीह थाना क्षेत्र के एक गांव से इंटरमीडिएट की छात्रा रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई है। घटना को लेकर पीड़िता के भाई ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। परिजनों के अनुसार बीते शुक्रवार की अहले सुबह युवती शौच जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटी। परिजन पहले तो खुद उसकी तलाश में जुटे, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने जसीडीह थाना में इसकी सूचना दी। घटना के बाद से परिजन बेहद चिंतित हैं और किसी अनहोनी की आशंका जता रहे हैं। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और युवती की तलाश में संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...