देवघर, दिसम्बर 30 -- जसीडीह थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर मोहल्ले से एक नाबालिग रहस्यमय परिस्थिति में लापता हो गया है। घटना को लेकर पीड़ित ने जसीडीह थाना में आवेदन देकर बच्चे की खोजबीन में मदद की गुहार लगायी है। परिजन पूरन यादव ने बताया कि सौरव कुमार रविवार को घर से बाबा मंदिर पूजा करने की बात कहकर निकला था। उसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा। सोमवार शाम तक परिजनों ने रिश्तेदारों और संभावित स्थानों पर उसकी तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी। परिजनों द्वारा लिखित शिकायत दिए जाने के बाद पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है। पुलिस आसपास के इलाकों में खोजबीन के साथ संभावित ठिकानों पर पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...