मुजफ्फर नगर, जनवरी 21 -- ब्लॉक जानसठ में बुधवार को उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक के प्रतिनिधि पद के चुनाव के लिए दाखिल किए गए तीनों प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच की गई। जांच में दो नामांकन पत्र निरस्त कर दिए गए। सिर्फ भाजपा समर्थित प्रत्याशी एलडीबी के चेयरमैन बृजेश रस्तोगी का नामांकन पत्र जांच में सही मिला। इस तरह से बृजेश रस्तोगी का निर्विरोध बैंक का प्रतिनिधि चुना जाना तय हो गया है। ब्लॉक जानसठ में मंगलवार को भाजपा समर्थित प्रत्याशी एलडीबी के चेयरमैन बृजेश रस्तोगी, गांव वाजिदपुर कवाली निवासी एलडीबी के पूर्व चेयरमैन योगेंद्र सिंह और गांव जटवाड़ा के गय्यूर अली ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। बुधवार को चुनाव अधिकारी नलकूप विभाग के सहायक अभियंता राहुल भूषण व सहायक विकास पंचायत अधिकारी धर्म सिंह ने तीनों नामांकन पत्रों...