संतकबीरनगर, नवम्बर 13 -- मगहर, हिन्दुस्तान संवाद। खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के मगहर कस्बे में एक विवाहिता की रहस्यमय परिस्थिति में मौत हो गई। दोनों ने इसी वर्ष प्रेम विवाह किया था और मात्र चार माह में ही दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई थी। इस घटना के बाद दोनों परिवार के बीच चल रही तल्खी बढ़ गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों परिवार से पूछताछ की। फारेंसिंक टीम को बुला कर मौत के कारण का पता लगाने का प्रयास किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मगहर कस्बे के अंजान शहीद निवासी मो. आलम उर्फ बबलू की पुत्री इरम आलम (19) ने इसी वर्ष जनवरी माह में अपने बगल के ही रहने वाले सरफराज अहमद पुत्र मो. उमर के साथ प्रेम विवाह किया था। मोहल्ले के लोगों की माने तो शादी के कुछ महीने बाद से दोनों के साथ ही मायके व ससुराल वालों के ...