देवघर, अक्टूबर 11 -- जसीडीह प्रतिनिधि। जसीडीह थाना क्षेत्र के कुशमाहा गांव से एक 19 वर्षीय युवक रहस्यमय ढंग से लापता हो गया है। जानकारी के अनुसार कुशमाहा निवासी बाबू साहेब देव ने थाना में आवेदन देकर बताया है कि 4 अक्टूबर की रात परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर अपने-अपने कमरे में सो गए थे। सुबह उठने पर देखा कि उनका पुत्र शतवीर कुमार देव अपने कमरे से गायब है। परिजनों ने आसपास के क्षेत्र और सगे-संबंधियों के यहां खोजबीन की, मगर युवक का कोई सुराग नहीं मिल सका। काफी प्रयास के बाद भी पता नहीं चलने पर पीड़ित पिता ने घटना की लिखित शिकायत जसीडीह थाना में दर्ज करा बेटे की खोजबीन की मांग की है। शिकायत के आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। युवक के अचानक गायब हो जाने से परिवारजन परेशान हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...