दरभंगा, दिसम्बर 5 -- हनुमाननगर। विशनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से 22 वर्षीया युवती बीते 29 नवंबर से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता है। परिजनों ने थाने में आवेदन देकर उसकी सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। बताया जाता है कि युवती घटना के दिन सुबह करीब 11 बजे घर से निकली। वह लहेरियासराय थाना क्षेत्र के लोहिया चौक स्थित एक ब्यूटी पार्लर में ब्यूटीशियन का कोर्स करने जाती थी, लेकिन वह शाम तक घर नहीं लौटी। जब परिजनों ने उसके मोबाइल पर संपर्क किया तो किसी ने फोन रिसीव नहीं किया। बाद में मोबाइल स्विच्ड ऑफ हो गया। परिजनों ने बताया कि ब्यूटी पार्लर में पूछताछ करने पर बताया गया कि वह उस दिन कोर्स करने पहुंची ही नहीं थी। इसके बाद परिजनों ने आसपास, सगे-संबंधियों तथा परिचित स्थानों पर खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया। पीड़ित पिता ने आशंका...