मोतिहारी, दिसम्बर 18 -- छौड़ादानो। दरपा थाना के नरकटिया बाजार से पिछले मई माह से रहस्यमय तरीके से लापता आशीष कुमार को पुलिस ने करीबन साढ़े सात माह बाद महाराष्ट्र के मुम्बई से सकुशल बरामद कर लिया है। जबकि उसके अपहरण के आरोप में एक पिता पुत्र पहले से जेल की सजा काट रहे हैं। बरामद 17 वर्षीय आशीष आदापुर प्रखंड के हरपुर क्षेत्र के उंच्चीडीह गांव का निवासी है। वह अपने ननिहाल दरपा क्षेत्र के नरकटिया बाजार निवासी पूर्व सरपंच अजय गुप्ता के यहां रहता था। पिछले सत्रह मई को वह अपने ननिहाल से रहस्यमय ढंग से अचानक गायब हो गया। तीन दिन तक खोजबीन के बाद परिजनों ने दरपा थाना में एफआईआर दर्ज कराया था। कांड के अनुसंधान के क्रम में मोबाईल सीडीआर जांच रिपोर्ट को साक्ष्य मानते पुलिस ने नरकटिया बाजार निवासी महेश प्रसाद एवं उनके पुत्र राकेश कुमार को गिरफ्तार कर ...