देवघर, अगस्त 14 -- जसीडीह थाना क्षेत्र के एक गांव से रहस्यमय परिस्थितियों में एक नाबालिग लापता होने के बाद अपहरण का मामला दर्ज कराया गया है। पीड़िता की मां के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को जानकारी दी गयी है कि मंगलवार सुबह नाबालिग अचानक घर से गायब हो गई। परिजनों ने आसपास के क्षेत्रों में काफी खोजबीन की, लेकिन सुराग नहीं मिला। उसके बाद पीड़िता की मां ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। खोजबीन के क्रम में परिजनों को जानकारी मिली कि गांव के नकुल दास, सुभाष दास, शशि दास और अमरेश्वर दास की मिलीभगत से नाबालिग को गायब किया गया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...