वाराणसी, अक्टूबर 13 -- मिर्जामुराद। क्षेत्र के एक गांव की किशोरी बीते 8 अक्टूबर को रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई है। जानकारी के अनुसार, छात्रा उस दिन घर से बाजार जाने के लिए निकली थी लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी। परिजनों ने आसपास और रिश्तेदारों के यहां काफी खोजबीन की, पर उसका कहीं भी पता नहीं चला। छ: दिन बीत जाने के बाद रविवार शाम को किशोरी के पिता ने मिर्जामुराद थाने पहुंचकर लिखित तहरीर दी। पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश में टीम गठित कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही छात्रा का सुराग लगाया जाएगा और घटना का खुलासा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...