अंबेडकर नगर, अक्टूबर 29 -- टांडा, संवाददाता। नगर के मोहल्ला नेहरू नगर निवासी एक युवक मंगलवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। युवक के सरयू नदी में डूबने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस ने काफी खोजबीन की, लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं लग सका। बताया जाता है कि पप्पू कनौजिया (38) पुत्र राम जगत मंगलवार की सुबह लगभग 5:45 बजे घर से बाहर निकले थे। उन्हें अंतिम बार सरयू नदी की ओर जाते हुए कुछ लोगों ने देखा था, इसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों ने युवक के सरयू नदी में डूबने की आशंका जताते हुए घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी पुलिस बल और स्थानीय गोताखोर टीम के साथ मौके पर पहुंचे। नदी में काफी देर तक सघन खोजबीन की गई, लेकिन युवक का अब तक कोई पता नहीं चल सका। हालांकि यह स्पष्ट ...