सीवान, नवम्बर 27 -- पचरुखी, एक संवाददाता। जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के एक गांव से मंगलवार की देर शाम एक नाबालिक छात्रा रहस्यमय ढंग से लापता हो गई। परिजन छात्रा के साथ किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गांव के समीप एक अरहर के खेत से छात्रा का सभी वस्त्र और चप्पल बरामद किया है। जिससे परिजनों के दावों को बल मिल रहा है। इधर छात्रा की कपड़ा बरामदगी के बाद से पुलिस महकमा में हड़कंप मचा है, और पुलिस डॉग स्क्वाड के सहारे मामले की गुत्थी सुलझाने में जुटी है। इसके अलावा पुलिस छात्रा द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली मोबाइल फोन का सीडीआर भी खंगालने में जुटी है। साथ ही, पुलिस टीम छात्रा की बरामदगी के लिए सभी संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी में जुटी है। हालांकि, बुधवार की देर शाम तक छात्रा के संबंध में कोई सुराग पुलिस ...