नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- यूपी के महोबा में रहस्यमय ढंग से गायब हुई मवेशियों को चराने गई तीन बहनों के शव सोमवार देर रात कुएं में उतराते मिले। एक साथ तीन मासूम बहनों के शव मिलने पर गांव में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि आठ, सात और छह साल की मासूम बच्चियों के साथ 13 वर्षीय बहन भी उनके साथ गई थी, पर वह सोमवार दोपहर को ही लौट आई। गांव में हर तरफ एक ही चर्चा कि कहीं ये किसी की सोची समझी साजिश तो नहीं। अजनर थाना क्षेत्र के आरी गांव निवासी रामलाल अहिरवार ने बताया कि उसकी पांच बेटियां और दो बेटे हैं। सोमवार को 13 वर्षीय बेटी रेखा के साथ 8 वर्षीय रुचि, 7 वर्षीय दीक्षा और 6 वर्षीय पुष्पा मवेशी चराने गईं थीं। दोपहर बाद रेखा वापस आ गई। रेखा ने बताया गांव के बाहर एकाएक तीनों बहनें खेतों की ओर चली गईं उसने सोचा कि तीनों घर आ गई हैं। जब तीनों घर में नह...